नई दिल्ली 7 फरवरी। बेरोजगारों के लिए यह खबर अच्छी है । एक बार फिर से रेलवे में हजारों पदों पर नौकरी निकलने की तैयारियां की जा रही हैं।
रेल मंत्रालय ने रेलवे में सभी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है । इसके लिए देशभर के सभी रेल भर्ती बोर्ड और रेल भर्ती सेल सीधी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे।
बताया जा रहा है कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता राजेश कुमार ने कहा कि अकेले ईस्ट सेंट्रल रेलवे में ही 3000 रिक्त पदों को चिन्हित किया गया है । इसके अलावा ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 6000 पदों की भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में जारी है।
कहा जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय रेलवे को पत्र लिखकर रिक्त पदों की जानकारी मांगी है । इससे देश की युवाओं को एक बार फिर से रेलवे के साथ जुड़ने का मौका मिल सकेगा।
बताया जा रहा है कि प्रत्येक क्षेत्र की रेलवे दो भागों में रिक्त पदों का विवरण प्रस्तुत करेंगे पहले भाग में 1 जनवरी 19 तक रिक्त हो चुके पदों का विवरण होगा। वहीं दूसरे भाग में 31 मार्च 2021 तक रिक्त हो रहे पदों का विवरण होगा । इसके अलावा ऐसे रिक्त पदों का विवरण भी तैयार करने के लिए कहा गया है जो रेलवे में विभिन्न बढ़े हुए कामों के कारण अस्तित्व में आए हैं।
रेलवे बोर्ड में सभी क्षेत्र दलों से कहा है कि सभी रिक्त पदों के विस्तृत विवरण 14 फरवरी 2019 तक प्रस्तुत कर दें ताकि रेलवे भर्ती बोर्ड चेक किया को शुरू कर सके।
इसी महीने होगी भर्ती प्रक्रिया की घोषणा
नॉन-टेकनिकल ग्रेजुएट, नॉन टेकनिकल अंडर ग्रेजुएट, पैरा मेडिकल और लेवल-1 कैटेगरी की भर्ती की तैयारी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी. रेलवे भर्ती बोर्डों द्वारा इन रिक्तियों की अधिसूचना इसी महीने जारी की जा सकती है.