झांसी। मंगलवार 12 फरवरी को मुक्ताकाश मंच पर संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में एक विशाल सत्संग संगम का आयोजन किया जा रहा है । इस संगम में सद्गुरू माता सुदीक्षा हरदेव जी श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगी।
सत्संग के अनुयायियों ने बताया कि इस विशाल समागम में बुंदेलखंड एवं दूधराज क्षेत्रों से लाखों लोगों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का लक्ष्य रखा गया है मुक्ताकाश मंच क्राफ्ट मेला किला मैदान में होने वाले इस समागम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
आपको बता दें कि संत निरंकारी मिशन पूरे विश्व में मानवता का संदेश देने के लिए पहचाना जाता है। संत निरंकारी बाबा हरदेव जी के बाद श्रद्धालुओं को सत्संग का मार्ग दिखाने वाली सतगुरु माता सुदीक्षा हरदेव का बुंदेली धरती पर आगमन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है।
समागम की तैयारियों को लेकर सत्संग मिशन के सभी कार्यकर्ता सभा स्थल पर मौजूद है और पूरे बुंदेलखंड में समागम को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।
हमारे रिपोर्टर देवेंद्र कुमार ने सत्संग से जुड़े लोगों से मिली जानकारी के बाद बताया कि समागम में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
