लखनऊ 10 फरवरी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हुई जहरीली शराब से मौत को लेकर बड़ा बयान दिया है । अखिलेश ने कहा कि जहरीली शराब बनाने वालों को सरकार का समर्थन मिल रहा है ।
विपक्ष इस मामले पर सरकार को लगाता सचेत कर रहा है, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है
अखिलेश ने कहा कि सरकार की शह के बिना यह काम संभव नहीं है ।उन्होंने कहा कि अब सरकार को मान लेना चाहिए कि राज्य चलाना उनके बस की बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में जहरीले शराब से जो मौत हुई हैं, दोनों ही जगह भाजपा की सरकारें हैं । ऐसे में इन सरकारों का दायित्व होता है कि वह इस जिम्मेदारी को स्वीकार करें।
