लखनऊ 12 फरवरी भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अपना एक बड़ा कार्यक्रम शुरू कर दिया है । पार्टी ने मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान को लॉन्च किया है ।
यह अभियान भाजपा ने मिशन 74 को पूरा करने के लिए शुरू किया है। इस अभियान के तहत भाजपा के बड़े नेता घरों में मेरा परिवार भाजपा परिवार का स्टीकर पोस्टर और बैनर लगवा रहे हैं।
कल लखनऊ में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी को लेकर किए गए रोड शो के बाद आज भाजपा ने अपना यह अभियान शुरू किया।
अभियान की शुरुआत करते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा इस बार फिर 2014 की तरह की बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 74 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य है, जो हासिल किया जाएगा ।
प्रियंका गांधी के मैदान में आने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए जनता भाजपा के लिए ही बोर्ड करेगी यूपी के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी लोगों के घरों में जाकर स्टीकर लगाया।
