लखनऊ 12 फरवरी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने की घटना के बाद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के लाठी चार्ज में बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव चोटिल हो गए।
धर्मेंद्र यादव समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे थे इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें वह घायल हो गए . आपको बता दें कि समाजवादी छात्र सभा ने अखिलेश यादव को इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया है, लेकिन यूनिवर्सिटी. ने कार्यक्रम पर रोक लगा दी है।
लखनऊ एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव को रोके जाने की जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी उन्होंने लिखा कि योगी सरकार इतनी डर गई है कि मुझे कार्यक्रम में जाने से रोका जा रहा है।
अखिलेश यादव को रोके जाने की घटना के बाद बहुजन समाज पार्टी ने भी अखिलेश यादव का समर्थन किया है।
