झाँसी। सीपरी बाजार पुलिस ने आज जुए की फड पर दबिश देकर कई युवकों को गिरफ्तार किया है । इनके पास से नगदी व ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि आईटीआई चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि पाल कॉलोनी में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं । सूचना के बाद चौकी प्रभारी ने अपने साथियों के साथ मौके पर जाकर दबिश दी ।
इस दौरान कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि कुछ लोग भाग निकले । पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से नकदी व ताश के पत्ते बरामद हुए हैं । पुलिस के अनुसार उनके नाम इस प्रकार हैं।
राजेन्द्र so/ज्ञान सिंह, संजय so/ सुर्ग्य मुन्ना लाल ,, स्याम परिहार so/ नन्द किशोर ,,राजकुमार यादव so/ आत्मा राम ,, dherendra राजपूत so/ रघुवीर राजपूत। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
