झांसी रक्सा थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी तेज गति से जा रही शताब्दी बस की दो ट्रकों से टक्कर हो गई, जिसमें एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल हो गई। आधा घंटे मशक्कत के बाद बस में फसे चालक को निकालकर मेडिकल कालेज भेजा।
झांसी से सवारियों को लेकर एक शताब्दी बस शिवपुरी की ओर तेज गति से जा रही थी। बस जब रक्सा थानान्तर्गत टोला प्लाजा के नजदीक पहुंची तभी वह अनियंत्रित हो गई।
इससे चालक बस पर नियंत्रण करता वह सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकराई। इसके बाद आगे चलकर दूसरे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी चालक समेत एक दर्जन से अधिक बस सवारियां घायल हो गई। आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस और यूपी-100 पुलिस को हुई पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सवारियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
चालक इतनी बुरी तरह बस में फंसा हुआ था कि उसे लगभग आधा घंटे बाद निकाला गया । इसके बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। यह हादसा कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि हादसे का समय तड़के सुबह है जिस कारण आशंका है कि बस चालक को नींद आ गई और यह हादसा हो गया।
