नई दिल्ली 15 फरवरी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस घटना के समय पूरा विपक्ष भारत सरकार और सेना के साथ खड़ा है। काफी बड़ा आतंकी हमला है ।
आतंकियों का मकसद देश को बांटना है। हम हर शहीद परिवार के साथ खड़े हैं । देश को कोई शक्ति नहीं तोड़ सकती है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश इस परिस्थिति में एक साथ खड़ा है। हम लोग सरकार और सेना के साथ हैं।
इधर, एनआईए प्रमुख अजीत दोवाल ने भी मोर्चा संभाल लिया है । वह जम्मू कश्मीर में हुए इस हमले के बाद रणनीति तैयार कर रहे हैं।
हमले के बाद हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सरकार के मंत्रियों ने हिस्सा लिया इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुरक्षाबलों को कार्रवाई के लिए पूरी तरह से छूट दी गई है ।
वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि पाकिस्तान थे मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया गया है।
