झाँसी। । भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने पुलवामा में बलिदान हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी और साथ ही 16 फरवरी को झांसी बन्द कराने का भी निर्णय लिया गया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि बिना युद्ध के सैनिकों का मारा जाना हमारी कमजोरी को दर्शाता है साथ ही सैनिकों के मन में भी हताशा भर रहा है। रावत ने कहा कि सबसे अच्छी मौत वह होती है जो देश की रक्षा करते हुए हो, लेकिन सैनिकों का आतंकवादियों द्वारा मारा जाना निराशाजनक है। पंकज रावत ने कहा कि अब समय आ गया है जब आंतकवाद को पोषित करने वाले पाकिस्तान को नेस्तानाबूत करने के लिये सभी सीमाओं पर युद्ध करने के लिये तीनों सेनाओं को लगा देना चाहिए।
रावत ने कहा कि रानी झांसी की बलिदानी भूमि के लोग 16 फरवरी को अपने प्रतिष्ठानों को बन्द रखकर सैनिकों को श्रृद्धांजलि देंगे साथ ही भारत सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाही करने को भी प्रेरित करेंगे।
धरन शर्मा ने कहा कि सिर्फ कड़े शब्दों में निन्दा करके भारत सरकार अपने कर्तव्यों से बच नहीं सकती है अब कड़ी कार्रवाही करने की जरुरत है। राधारमन उपाध्याय ने कहा कि पाकिस्तान को पूर्ण नष्ट करने का समय आ चुका है।
बैठक में धरन शर्मा राधारमन उपाध्याय, प्रभारत रावत, रमन दास, आनंद मुदगल, अवनीन्द्र कोशिक, शैलेन्द्र पाण्डेय, बृन्दावन प्रजापति, गुडडु प्रजापति, जय किशन गोस्वामी, प्ऱद्युम्न मिश्रा, रोहित सावला, राजेश तिवारी, मीना रायकवार, रसना शर्मा, सुमन, देवकुंवर, अरविन्द शर्मा, प्रीति साहू, भावना राजपूत, रोहित शर्मा, गिरेन्द्र दास जी, जगमोहन यादव, मुन्ना लाल ाकेश कुमार सिरौठिया, सोनू गुप्ता, हरी तिवारी, आदि उपस्थित रहें। बैठक का संचालन नीरजा रावत नेे तथा आभार रसना शर्मा ने किया।
