झाँसी। पुलवामा में हुआ आतंकी हमला आज पूरे देश को क्रोधित किए हुए हैं । हर हिंदुस्तानी का खून खोल रहा है, तो वह पाकिस्तान को सबक सिखाने की आवाज बुलंद कर रहा है। पुलवामा का आतंकी हमला पूरे देश के लिए एक बड़ा हमला है और इस हमले की पूरा देश निंदा कर रहा है। झांसी में भी व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों के साथ एनजीओ में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले मैं शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज विंग्स एनजीओ एवं टंडन रोड व्यापार मंडल ने कैंडल मार्च निकाला।
कैंडल मार्च रानी लक्ष्मी बाई पार्क से शुरू होकर इलाइट चौराहा होता हुआ वापस रानी लक्ष्मी बाई पार्क पहुंचा यहां सभी ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी सभी ने मौन धारण किया वक्ताओं ने कहा कि पुलवामा में आतंकी हमला पाकिस्तान की कायराना हरकत है हम सभी इस की तीखी निंदा करते हैं।
इस अवसर पर टंडन रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज शुक्ला, मनीष रावत, जितेंद्र भदोरिया, प्रदीप गुप्ता, अनिल बबेले, शिवम शर्मा के साथ विंग्स समूह के अंकित साहू, प्रतीक दुबे, मनोज प्रजापति, शैफाली गोस्वामी, निजाम खान,किरण सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
