मोदी बोले- सौगंध है मुझे देश को झुकने नहीं दूंगा, रिपोर्ट-राजकमल

नई दिल्ली 26 फरवरी। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना ने करारा जवाब दिया है । भारतीय सेना के हमले का असर यह हुआ कि पाकिस्तान में लोग हर तरफ इसकी चर्चा कर रहे हैं और दहशत में है। लोगों को इस बात की आशंका है कि भारत और भी सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है।

वायु सेना के मिराज 2000 की ओर से की गई इस कार्रवाई में आतंकी कैंपों को भारी नुकसान हुआ है। मंगलवार सुबह करीब 3:00 बजे भारत की ओर से की गई इस कार्रवाई में जैश के कमांडर समेत कई आतंकी ढेर हो गए हैं। खैबर पख्तूनख्वा बालाकोट में हुई इस स्ट्राइक के बाद दहशत का माहौल है।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय निवासी मोहम्मद आदिल ने बताया कि 3:00 बजे के दरमियान बहुत तेज आवाज आई । उसे ऐसा लगा मानों जैसे जलजला आ गया हो बाद में पता चला कि वहां धमाका हुआ है। इस धमाके में कई घर तबाह हो गए।

आदिल ने बीबीसी को बताया कि 5 से 10 मिनट तक जहाजों की आवाज आई इसके बाद बंद हो गई।

बालाकोट में एक होटल के मालिक फोन पर बताया कि सुबह तड़के बमबारी हुई थी । 4-5 बम गिराए गए। उस वक्त सुबह के 3:00 बजे थे। होटल मालिक ने बताया वह सो रहा था और हमले वाली जगह उसके होटल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के बाद कहां कि हम आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे । भरोसा रखें देश की सुरक्षा कोई खतरा नहीं है। देश सुरक्षित हाथों में है।

पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई के बाद राजस्थान के चुरू में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश का मिजाज अलग है ।

उन्होंने कहा कि मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है । उन्होंने कहा कि 2014 में मैंने कहा था कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश को झुकने नहीं दूंगा। मोदी ने कहा कि देश से बड़ा कुछ नहीं होता है । उन्होंने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की एक कविता भी पढ़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *