नई दिल्ली 26 फरवरी । पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद आज भारत में मुंह तोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है । भारतीय वायुसेना ने एलओसी एलओसी पार जाकर आतंकी कैंप को ध्वस्त कर दिया है । बताया जा रहा है कि वायुसेना ने 1000 किलो ग्राम के बम आतंकी कैंप पर बरसाए हैं।
भारतीय वायु सेना के हमले को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने वायु सेना की इस कार्रवाई को सलाम किया है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उनके निवास पर पहुंच रहे हैं
वायु सेना के इस हमले में आतंकी कैंप पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं।
समाचार एजेंसी ईएमआई के अनुसार भारतीय वायु सेना के सूत्रों से बताया गया है कि 26 फरवरी को तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह में एलओसी के पास जाकर पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों 1000 किलो बम बरसाए हैं । इस अभियान में 12 मिराज विमानों को शामिल किया गया था।
आपको बता दें कि पुलवामा में आतंकी हमले में 40 सुरक्षा बल शहीद हो गए थे इस हमले की बात देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकवादियों ने यह हमला कर बहुत बड़ी गलती कर दी है।
पुलवामा हमले के बाद मोदी ने लोगों से कहा था कि देश इस हमले के बाद जिस तरह से गुस्से में है, मैं यह बात अच्छी तरह समझता हूं। मोदी के उस बयान में साफ नजर आया था कि वह इस हमले को लेकर निश्चय ही कोई बड़ी कार्यवाही करेंगे।
मोदी ने देश को इस बात का भरोसा भी दिया था सुरक्षाबलों की शहादत बेकार नहीं जाएगी । यदि आप हमले के बाद मोदी के बयान पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि पुलवामा हमले ने मोदी को काफी नाराज कर दिया था।
एक सफल राजनेता की तरह मोदी ने पुलवामा हमले के बाद जिस तरह से देशवासियों को धैर्य रखने और कूटनीतिक, राजनीतिक परिदृश्य में भारत की श्रेष्ठता साबित करने के लिए जो कदम उठाए वह उनके उस बयान को सही साबित करते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवादियों ने पुलवामा में हमला कर वाकई बहुत बड़ी गलती कर दी थी।