नई दिल्ली 1 मार्च । सुबह से ही विंग कमांडर अभिनंदन कि भारत वापसी के लिए इंतजार कर रहे लोगों की धड़कन उस समय तेज हो गई । बाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी विंग कमांडर को लेकर पहुँचने वाले है। वायु सेना के अधिकारियों को विंग कमांडर अभिनंदन को सौंपा जाएगा। अभिनंदन को सपने में हो रही देरी के पीछे कागजों की कार्यवाही को पूरा होना बताया जा रहा है।
लोग तिरंगे के साथ विंग कमांडर के स्वागत के लिए तैयार खड़े हैं। विंग कमांडर अभिनंदन के बाघा बॉर्डर पर प्रवेश करने के लिए खड़े लोग उनका स्वागत के लिए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे है।
इस बीच कन्याकुमारी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विंग कमांडर अभिनंदन की जमकर तारीफ की है। मोदी ने कहा कि हर भारतीय को गर्व है कि बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु से हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में कई कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे।
विंग कमांडर की भारत वापसी पर अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार सिंह ढिल्लन ने कहा कि भारतीय वायुसेना के सीनियर अफसर विंग कमांडर अभिनंदन को रिसीव करने जाएंगे ।अभिनंदन की वापसी को लेकर बॉर्डर पर आज होने वाली मीटिंग स्ट्रीट को रद्द कर दिया गया है।
एक और जहां लोग विंग कमांडर अभिनंदन का स्वागत करने के लिए अटारी बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर देश के विभिन्न हिस्सों में विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर पूजा पाठ भी की जा रही है । तमिलनाडु के चेन्नई के एक मंदिर में अभिनंदन की रिहाई पर पूजा की जा रही है।
बताया जा रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद उन्हें विमान के जरिए वाघा बॉर्डर से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा दिल्ली लाया जाएगा । उन्हें दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया में लाया जाएगा विंग कमांडर पहले भारतीय वायु सेना के अधिकारियों और एजेंसियों से मिलेंगे राजौरी सेक्टर में एयर फोर्स के साथ संघर्ष के दौरान उनके पाक सीमा में पहुंचने को लेकर बात की जाएगी।