कानपुर 8 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां कहा कि गंगा जी की स्थिति को देखकर लोग कहते थे कि इसको बदलना नामुमकिन है, लेकिन हमारी सरकार ने साबित कर दिया कि नामुमकिन भी मुमकिन है।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके घर की चाबी सौंपी। इसके साथ ही उन्होंने कानपुर मेट्रो का शिलान्यास और लखनऊ मेट्रो का शुभारंभ किया।
मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शुरू हो चुके डिफेंस कॉरिडोर की पूरी मदद कानपुर को मिलेगी । पूरे यूपी में सड़क हाईवे एक्सप्रेस वे रेलवे काजाल फैलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी जा चुकी है। जल्दी ही कानपुर को जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के पहले जिन कार्यों को कांग्रेस सपा और बसपा यह कहकर जनता को वंचित किए थे यह नामुमकिन है।
उन्होंने कहा कि 2014 के बाद ऐसा कौन सा चमत्कार हो गया जो हर गरीब के सर ढकने के लिए छत मिल गई और 9 करोड़ से अधिक परिवारों को शौचालय उपलब्ध हो गए।