Headlines

बिहार में प्रत्याशियों की घोषणा, शहनवाज और शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कटा, सिर्फ एक मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में

पटना 23 मार्च । लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है । एनडीए के टिकटों के ऐलान में शत्रुघ्न सिन्हा और शाहनवाज हुसैन को मैदान में नहीं उतारा गया है दोनों के टिकट कट गए हैं। एनडीए ने घोषित प्रत्याशियों में सिर्फ एक मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारा है।

बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि पूर्वी चंपारण से बीजेपी ने राधामोहन सिंह को टिकट दिया है । इसके अलावा बाल्मीकि नगर से वीडियो के बैद्यनाथ प्रसाद पश्चिम चंपारण से बीजेपी के संजय जायसवाल को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा शिवहर से रामादेवी को बीजेपी से टिकट दिया गया है ।पूर्णिया से जेडीयू के संतोष कुमार , सारण से बीजेपी बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी , बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज, हाजीपुर से एनजीपी के पशुपति पारस , पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद, जमुई से एलजीपी के चिराग पासवान को टिकट दिया गया है।

बीजेपी प्रत्याशियों में पूर्वी चंपारण से डॉक्टर संजय जायसवाल शिवहर से रामादेवी मधुबनी से अशोक कुमार यादव अररिया से प्रदीप सिंह दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर मुजफ्फरपुर से अजय निषाद महाराजगंज से जनार्दन सिंह सारण से राजीव प्रताप रूडी उजियारपुर से नित्यानंद राय बेगूसराय से गिरिराज सिंह पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव आरा से राजकुमार सिंह बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे सासाराम से छेदी पासवान औरंगाबाद से सुशील कुमार को टिकट दिया गया है।

जेडीओ के प्रत्याशी में वाल्मिक नगर से बैजनाथ प्रसाद महतो सीतामढ़ी से डॉक्टर वरुण कुमार झंझारपुर से रामप्रीत मंडल सुपौल से दिलेश्वर किशनगंज से महमूद अशरफ कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी पूर्णिया से संतोष कुमार कुशवाहा मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव गोपालगंज से डॉ अशोक कुमार सुमन सिवान से कविता सिंह भागलपुर से अजय कुमार मंडल बांका से गिरधारी यादव मुंगेर से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह नालंदा से कौशलेंद्र कुमार कराकट से महाबली सिंह जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी गया से विजय कुमार को टिकट दिया गया है।

एलजेपी प्रत्याशियों में वैशाली से वीणा देवी हाजीपुर से पशुपति पारस समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान नवादा से चंदन कुमार जमुई से चिराग कुमार पासवान को टिकट दिया गया है खगड़िया सीट से अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *