Headlines

1 अप्रैल से कार की कीमतों में होगी वृद्धि, लग सकता है तगड़ा झटका!

नई दिल्ली 25 मार्च। कार चलाने के शौकीन लोगों को 1 अप्रैल से महंगाई का झटका झेलना पड़ेगा। टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों ने कार के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

टाटा मोटर्स की कारों के दाम में ₹25000 तक की वृद्धि हो सकती है। टाटा मोटर्स के जिन मॉडल में दाम बढ़ने की संभावना है , उनमें टियागो निक्शन, टिगोर और हैरियर मुख्य हैं।

मोटर्स की ओर से कहा गया कि लागत खर्च बढ़ने और बाह्य आर्थिक परिस्थितियों के कारण वह कीमतें बढ़ा रही है.

टाटा मोटर्स के मयंक पारीक ने कहा कि मार्केट की परिस्थितियों में बदलाव, इनपुट कॉस्ट में इजाफा और अन्य भारी आर्थिक कारणों के चलते हमें मूल्यों में वृद्धि करने के लिए विचार करना पड़ रहा है।

पारीक ने कहा कि प्रोडक्ट के सिगमेंट वाले मजबूत पोर्टफोलियो की मदद से आने वाले महीनों में हम अपनी वृद्धि को बनाए रखने के प्रति आश्वस्त हैं।

इसके अलावा 45 अरब डालर की ग्लोबल ऑटो कंपनी टाटा मोटर से पहले जगुआर लैंड रोवर इंडिया भी अप्रैल से कुछ मॉडल की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है । कंपनी के इन चुनिंदा मॉडल की कीमत में 4% तक की बढ़ोतरी होगी। हालांकि कंपनी में अभी अपने इन मॉडल का नाम नहीं बताया है । कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी को महंगाई एक कारण बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *