Headlines

कुशवाहा या ब्राह्मण! आज तय होगा झाँसी का प्रत्याशी, नए नाम की भी चर्चा

झाँसी। आज मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पहुंच रहे हैं माना जा रहा है कि अमित शाह उत्तर प्रदेश के लिए टिकट फाइनल करेंगे ।इसके लिए झांसी से उम्मीदवारों के नाम को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि झांसी सीट के लिए कुशवाहा या ब्राह्मण वर्ग से दावेदार को फाइनल किया जा सकता है।

इसके साथ ही ब्राह्मण से दावेदारी कर रहे रवि शर्मा और रविंद्र शुक्ला के साथ पूर्व सांसद स्वर्गीय शर्मा के बेटे अनुराग शर्मा का नाम भी सामने आ रहा है।

इधर आज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ललितपुर दौरे पर पहुंचे हैं । उनके दौरे से इस बात के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या ललितपुर बनाया राम रतन कुशवाहा का टिकट फाइनल हो रहा है हालांकि अभी इसको लेकर संशय बना हुआ है।

उमा के चुनाव ना लड़ने के बाद स्थानीय दावेदारों में रवि शर्मा राजीव सिंह पारीछा रविंद्र शुक्ला गंगा चरण राजपूत और रामरतन कुशवाहा के नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं।

इस बीच एक चौंकाने वाली ख़बर यह भी आई है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए पूर्व सांसद स्वर्गीय विश्वनाथ शर्मा के बेटे अनुराग शर्मा को दावेदारी के लिए आगे किया गया है। हालांकि इसमें कितनी सत्यता है इसको लेकर अभी संशय बना हुआ है।

लोकसभा चुनाव में जातिगत समीकरण साध रही भारतीय जनता पार्टी झांसी सीट पर सिर्फ दो ही समाज के खेमे से प्रत्याशी का चयन करना चाहती है । पिछड़े वर्ग की राजनीति को बढ़ावा दे रही भाजपा के सामने झांसी सीट पर कुशवाहा समाज से रामरतन कुशवाहा चेहरा हो सकते हैं।

पार्टी का इस वोट बैंक पर ध्यान है और इसके लिए केशव प्रसाद मौर्य भेजा भी गया है । जानकार बता रहे हैं कि केशव प्रसाद मौर्य के करीबी हरगोविंद कुशवाहा भी पार्टी के लिए प्रत्याशी की लाइन में हैं ऐसे में सवाल यह है कि क्या हवा में तैर रहे नामों के बीच पार्टी किसी तीसरी को मौका देकर अटकलों पर विराम लगाना चाहती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *