लखनऊ 1 अप्रैल। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आज मैनपुरी से नामांकन दाखिल किए जाने से पहले रास्ते में हथगोला मिलने की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया है।
मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी इटावा मार्ग से आ रहे हैं जबकि ग्रेनेड मैनपुरी शिकोहा बाद मार्ग पर मिला है। दोनों ही रास्ते अलग-अलग हैं।
इस बात को लेकर प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है एसपी अजय शंकर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।