देहरादून 3 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने AFSPA के मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए जोरदार हमला बोला है । उत्तराखंड के उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर से AFSPA हटाना चाहती है, लेकिन राहुल बाबा की पार्टी की औकात नहीं है कि कश्मीर से AFSPA हटा दें।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथी कश्मीर के प्रधानमंत्री की बात करते हैं , लेकिन कांग्रेस पार्टी चुप रहती है। शाह ने पूछा कि क्या राहुल गांधी को साफ नहीं करना चाहिए कि वह फारूक अब्दुल्ला के बयान से सहमत हैं या नहीं।
इधर आज वित्त मंत्री अरुण जेटली शाम 4:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।