लकी वर्मा कानपुर
कानपुर 3 अप्रैल । क्रिकेट आईपीएल में सट्टा लगाने वालों पर नजर रख रही पुलिस को आगे सफलता मिली । रायपुरवा पुलिस ने अफीम कोठी के पास से एक आईपीएस सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सटोरिये का नाम संतोष बताया जा रहा है ।
थाना प्रभारी जेपी पाल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सटोरियों को पकड़ लिया है।
सटोरिया के पकड़े जाने की जानकारी के बाद थाने के आस पास दलालों ने टहलना शुरू कर दिया है कोशिश की जा रही है कि किसी प्रकार सटोरिए को पुलिस के चंगुल से छुड़ाया जाए।