रायपुर 4 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर से जवानों को निशाना बनाया है । छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई ।
इस मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए थे घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि जवानों की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी इस दौरान नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई। जानकारी के अनुसार पंखा जून के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम मौला के जंगलों में नक्सलियों और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है।