भोपाल 7 अप्रैल । आयकर विभाग में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव विरोध कर के घर छापा मारा है । देर रात 3:00 बजे 15 से अधिक अधिकारियों की एक टीम उनके घर छापे मारने के लिए पहुंची । इसके अलावा उनकी विजय नगर स्थित शोरूम अन्य स्थानों की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि वह पहले से ही कई एजेंसियों के निशाने पर थे, जब वो पुलिस अधिकारी थे, तभी से उनके खिलाफ कई मामलों की जांच की जा रही थी ।
जानकारी के अनुसार देर रात को आयकर विभाग की टीम कक्कड़ के घर पहुंची, तो परिवार के लोग घबरा गए । जब उन्हें इस बात का विश्वास हो गया कि सभी लोग आयकर विभाग से हैं तब जानकारी उन्होंने जांच में सहयोग किया।
पुलिस विभाग में सेवा के दौरान कक्कर को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । 2004 में नौकरी छोड़कर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के निजी सचिव बने थे। कहा जाता है कि 2015 में भूरिया को रतलाम झाबुआ की सीट से कक्कर की रणनीति के कारण ही मिली थी 2018 में बनी थी।