महोबा। पुलिस ने एक बडी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने सुदामापुरी में हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया है । महिला की हत्या के मामले में उसका बेटा ही आरोपी निकला।
बताया जाता है, चरखारी कोतवाली के सुदामापुरी गांव में 4 अप्रैल की रात में घर में सो रही महिला प्रकाश रानी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी घटना की रिपोर्ट कामता प्रसाद द्वारा दर्ज करायी गयी थी। घटना का खुलासा करने के लिये एसपी ने स्वाट टीम कोतवाली पुलिस को कड़े निर्देश दिये थे। अपर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि स्वाट टीम के सतीश चन्द्र, वीरेन्द्र प्रताप, अरूण यादव व हरवीर सिंह ने कोतवाली प्रभारी अनूप कुमार दुबे, एसआई महेन्द्र सिंह भदौरिया, सिपाही नरेन्द्र कुमार, को साथ लेकर क्षेत्र में घटना को अंजाम देने वालें आरोपी की तलाश की पुलिस ने प्रकाश में आयें दया शंकर पुत्र कामता को हिरासत में लिया और उससे पूंछतांछ करने पर उसने घटना का खुलासा किया है।
पुलिस को दयाशंकर ने बताया कि वह अपने मकान में चोरी कर रहा था, जिसे उसकी मां ने देख लिया तभी उसने धारदार हथियार से प्रहार कर दिया और उसकी मां की मौत हो गयी। आरोपी के पास से 7 हजार रुपया जो उसने मकान से चोरी किया था वह भी बरामद हुआ है। आरोपी को दर्ज मुकदमें में जेल भेज दिया गया है।