आगरा 11 अप्रैल। गुरुवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर एक भीषण हादसा हो गया । सुबह तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई
पुलिस के अनुसार मृतकों में 7 युवक जौनपुर और एक आजमगढ़ का रहने वाला था। सभी आगरा के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी केंपस में शिक्षक के लिए इंटरव्यू देने जा रहे थे। हादसा सुबह करीब 8:30 बजे लखनऊ एक्सप्रेस वे 37.2 के माइलस्टोन के पास हुआ।
बताया जाता है कि एर्टिगा कार लखनऊ की ओर से आ रही थी। तेज रफ्तार होने के कारण अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक से टकराई गई। टक्कर के बाद ट्रक और कार के टायर फट गए और एर्टिगा कार ट्रक के नीचे घुस गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी।
