झाँसी। लोकसभा चुनाव की बिसात पूरी तरह बिछी हुई है । इस चुनाव में सांसद बनने की दौड़ में राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीयों का जनता के साथ तालमेल का सिलसिला अपने अपने तरीके से जारी है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जगत विक्रम सिंह राजपूत जनसंपर्क में सहजता का वह उदाहरण पेश कर रहे हैं, जो एक सफल राजनेता के गुणों में सबसे ऊपर होता है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने झांसी ललितपुर संसदीय सीट पर जगत विक्रम सिंह को मैदान में उतारा है । एक साधारण सी पृष्ठभूमि वाले जगत सिंह अपने कैरियर में स्वभाव से उच्च मुकाम तक पहुंचने वाला सफर जारी रखे हैं।
इस सफर में उन्हें राजनेता बनने का मौका भी नजर आया । यही कारण रहा कि उन्होंने झांसी ललितपुर संसदीय सीट पर सांसद प्रत्याशी के रूप में खुद को मैदान में उतारने का फैसला किया । चुनाव प्रचार में विक्रम सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह यादव और अन्य पदाधिकारियों के साथ समर्थकों की टोली लेकर झांसी ललितपुर के विभिन्न गांव में दौरा कर रहे हैं बीते रोज मऊरानीपुर जनपद में गांव पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने जिस अंदाज के साथ एक मकान में लोगों से जमीन पर बैठकर संवाद किया , वह काफी रोचक था ।
विक्रम सिंह का कहना है कि हम बदलाव के लिए सीधे लोगों से संवाद कर रहे हैं । चुनावी प्रचार थमने से पहले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का प्रचार अभियान कितनी चरम पर पहुंचेगा और उनके स्वभाव से लोगों का जुड़ाव उन्हें कितनी सफलता दिलाने में मदद करेगा , यह तो 23 मई को होने वाली मतगणना के बाद ही पता चलेगा।
