झांसी। झांसी ललितपुर लोकसभा सीट और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में प्रचार के लिए मऊरानीपुर आए गृहमंत्री राजनाथ सिंह कहा कि भारत पहले तो किसी को छोड़ता नहीं है और अगर कोई छेड़ता है, तो उसे छोड़ता नहीं है।
मऊरानीपुर के मेला ग्राउंड में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह अनुराग शर्मा को पहली बार देख रहे हैं। लेकिन पार्टी ने जो निर्णय लिया है उसे पूरा करना है। वह जनता से अपील करते है कि अनुराग शर्मा को भारी मतों से जीत दिलाये।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा भ्रष्टाचारियों की पार्टी की है। नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए उन्होंने आपस में गठबंधन किया है। लेकिन इसके बाद भी वह नरेन्द्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक पायेंगे। क्योंकि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में कई लाभकारी योजनायें चलाई है। जिनका जनता को सीधे लाभ मिला है। भाजपा हमेशा नये भारत के लिए संकल्पबध है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने जो कहा है उसे कर दिखाया है। उनकी सेना के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आंतकियों को मारा है। सेना ने इतने पाकिस्तानियों को मारा है कि उसकी वह संख्या नहीं बता सकते हैं। जो भारत को छेड़ेगा उसे भारत नहीं छोड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए है कहाकि जिन्होंने 70 साल में देश का भला नहीं किया है अब वह क्या करेंगे।
जनता सब जानती है। वह मोदी राज्य से खुश हैं और एक बार फिर उन्हें प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहती है। वह जनता से अपील करते है कि 29 अप्रैल को कमल वाले खाने का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाएं इस अवसर पर अनुराग शर्मा रवि शर्मा राजीव सिंह पारीछा समेत सैकड़ों भाजपा और पदाधिकारी मौजूद रहे।