कोलंबो 23 अप्रैल। ईस्टर सन्डे के मौके पर सिलसिलेवार बम धमाकों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है । समाचार एजेंसी रायटर के हवाले से बताया गया है कि इस्लामिक स्टेट ने अपने समाचार एजेंसी के माध्यम से श्री लंका में हुए बम धमाकों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है
अब तक यह कहा जा रहा था कि साथ आत्मघाती हमलावरों ने इन धमाकों को अंजाम दिया था और इनका संबंध स्थानीय कट्टर इस्लामिक संगठन नेशनल तोहिद जमात से है । आईएस में सीधे तौर पर इन धमाकों की जिम्मेदारी ली है।
इससे पहले श्रीलंका के रक्षा मंत्री फर्नांडो में मंगलवार को संसद में बताया कि न्यूजीलैंड में मस्जिदों पर हुए हमले का बदला लेने के लिए श्रीलंका में आतंकवादी हमले किए गए। इन हमलों में 8 भारतीयों समेत 310 लोगों की मौत हो गई थी।