नई दिल्ली 24 अप्रैल भारतीय जनता पार्टी से नाराज उदित राज ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी में शामिल किया।
फिलहाल उदित राज के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी दिल्ली से चुनाव लड़ने की संभावना लगभग समाप्त हुई है। इसका कारण यह है कि दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है प्रत्याशियों के नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल थी, जो अब निकल चुकी है।
बीजेपी और आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस पार्टी के सभी 7 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है।
कांग्रेस की ओर से चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित पूर्वी दिल्ली से अरविंद सिंह लवली नई दिल्ली से अजय माकन उत्तर पश्चिम दिल्ली से राजेश पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा और दक्षिण दिल्ली से भजन सिंह ने नामांकन किया है ।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि चुनाव लड़ेंगे या उनके लिए कुछ और सोचा है।