झाँसी। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा अपने मैनेजमेंट कला का चुनावी जनसंपर्क में बखूबी प्रयोग कर रहे हैं, तो वही महापौर रामतीर्थ सिंघल अपनी सहजता में समाए प्रचार के फंडों को फ्रंट फुट पर आकर दिखा रहे हैं।
नगर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का प्रचार अभियान नगर विधायक रवि शर्मा महापौर रामतीर्थ सिंगल के इर्द-गिर्द घूम रहा है ।
चुनावी मौसम में महापौर रामतीर्थ सिघल लोगों से मुलाकात करने के लिए कारवा के साथ जिस तरह से अगुवाई करते हुए चलते हैं, वह उन्हें एक परिपक्व राजनेता के रूप में प्रदर्शित करता है।
सीधे संवाद और जनता के मन में उतरने के सिद्धत भरी कोशिश रामतीर्थ सिंघल को बिना थके बिना रुके प्रचार के अंतिम छोर तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती रहती है।
सिपरी बाजार में महा अभियान की अगुवाई भी रामतीर्थ सिघल ने अपने कंधों पर रखी। भीड़ में पदाधिकारियों की जमात भी काफी थी और समर्थक बेशुमार । व्यापारियों और आम जनता से मिलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के कदम से कदम मिलाकर अभिवादन और समर्थन मांगते रामतीर्थ सिंगल अलग ही अंदाज में नजर आते हैं
भीड़ के बीच बुजुर्ग ,युवा, महिला और बच्चों से मुलाकात और उनकी बात सुनने का क्रम प्रचार की भागदौड़ में रामतीर्थ सिंघल कभी नहीं तोड़ते हैं । प्रचार के दौरान रामतीर्थ सिंघल ने सीपरी बाजार के अधिकांश दुकानदारों से जब समर्थन की अपील की, तो वापसी में एक ही जवाब आया – ओनली मोदी!
ऐसा नहीं है कि महापौर अकेले प्रचार में जोश और उत्साह का प्रदर्शन करते हुए पार्टी को विजय पथ पर ले जाने की कोशिश में जुटे हैं, वह इस दौरान विरोधियों पर भी निशाना साथ रहे हैं। नगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो को उन्होंने अपने ही अंदाज में घेरा। उन्होंने लिखा कि दादी की नात पोती से मिलने की झलक देखने कोई नहीं आया ?
रामतीर्थ का इशारा रोड शो। में भीड़ की संख्या को लेकर था। रामतीर्थ सिंघल विपक्ष पर सटीक प्रहार कर रहे हैं, तो समर्थकों और पदाधिकारियों के साथ पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में पूरा समर्पण दिखा रहे हैं ।
अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि नगर में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी अपने गढ़ को मानते हुए जीत के प्रति आश्वस्त रहती है क्या इस बार वहीं संभावनाएं बनी रहेंगी या कोई बदलाव होगा? यह नजारा 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के बाद ही नजर आएगा।
