झाँसी। कल शाम चुनावी प्रचार थम गया। आज प्रत्याशियों के लिए मतदान से पहले तैयारियां करने का समय है । कल यानी 29 अप्रैल को सुबह से ही मतदान शुरू हो जाएगा । चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशियों के सामने सवाल यह है कि उन्होंने अपने प्रचार में कितनी ताकत लगाई और इसका क्या नतीजा निकलेगा ?
माना जा रहा है कि झांसी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा । इसमें सपा और बसपा गठबंधन के साथ भाजपा और कांग्रेश लड़ाई में है ।
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बाद झांसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी के लिए खांसी चुनौती है ।
पार्टी के सामने एक मुश्किल यह भी है कि प्रत्याशी नया होने के कारण वह आधी से अधिक जगहों पर संपर्क करने ही नहीं पहुंच सके। ऐसे में इन इलाकों में पार्टी को सिर्फ अपने चुनाव चिन्ह के बलबूते जितना समर्थन मिलेगा उससे संतोष करना पड़ सकता है
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव के समर्थन में बीते रोज पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की जीआईसी ग्राउंड में हुई सभा के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है । इस उत्साह में कितने प्रतिशत वोट शामिल हैं, यह देखना होगा।
कांग्रेसी और जन अधिकार पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी शिवचरण कुशवाहा दोनों प्रत्याशियों से सीधे फाइट करने के लिए प्रियंका गांधी की रैली, रोड शो अपनी ताकत मान रहे हैं । वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने अपनी स्थिति ललितपुर मे कमजोर मानते हुए चुनाव प्रचार के अंतिम समय में पूरी ताकत झांसी में झोंक दी ।
जानकार मांग रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माने जाने वाली झांसी यदि अनुराग शर्मा नहीं संभाल पाते तो संभवत उन्हें परिणाम के बाद कुछ और ही सोचना पड़ता । अभी स्थिति साफ नहीं है , ऐसे मैं कल मतदाता किन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेगा यह देखना दिलचस्प रहेगा।
आज सभी पार्टियों के प्रत्याशियों में अधिक से अधिक बूथों पर अपने कार्यकर्ता और समर्थक तैनात करने की रणनीति को अंतिम रूप दिया माना जा रहा है कि देर रात तक सभी दलों के प्रत्याशी बूथ पर अपने बस्ते का इंतजाम कर लेंगे।