नई दिल्ली 28 अप्रैल। बीते दिनों श्रीलंका में हुए आत्मघाती हमले के तार अब केरल से जुड़ते नजर आ रहे हैं । राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए ने रविवार को केरल के दो युवकों को हिरासत में लिया है ।
इन से पूछताछ की जा रही है । दोनों युवकों को कासरगोड जिले से हिरासत में लिया गया है । इनकी पहचान अबू बकर सिद्दीकी और अहमद अराफात के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि किरण का कासरगोड जिला पहले भी चर्चाओं में रहा है। कहा जाता है कि इस जिले के कुछ युवा इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गए हैं । बताया जा रहा है कि जिन युवकों को पकड़ा गया है उनका सीधा संपर्क श्रीलंका आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता जहरन हाशिम से है।
इतना ही नहीं, दोनों युवक हाशिम की विचारधारा से भी प्रभावित थे। दोनों से फिलहाल एनआईए के मुख्यालय में पूछताछ चल रही है। सूत्रों ने बताया कि दोनों युवाओं के घर पर छापेमारी के दौरान एनआईए को मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कई गैजेट बरामद हुए हैं।