नई दिल्ली 30 सितम्बरः फिल्म अभिनेता टॉम आल्टर का आज 67 साल की उम्र में निधन हो गया। फिल्म जगत की कई हस्तियो ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
टॉम आल्टर ने अपना फिल्मी करियर धर्मेन्द्र की फिल्म चरस से डेब्यू किया था। उन्हे कैंसर था।
वो तीन रूपये की साइकिल लेकर नई दिल्ली आये थे। वो 1980 से 1990 के दशक तक स्पोटस रिपोर्टर भी रहे। वो सचिन तंेदुलकर का इन्टरव्यू लेने वाले पहले व्यक्ति रहे। खुश मिजाज टॉम सभी के दिलो पर राज करते थे।
ऑल्टर ने तीन किताबें भी लिखी हैं 2008 में उन्हें कला और सिनेमा के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री अवॉर्ड भी दिया गया था. बता दें इंडियन-अमेरिकन एक्टर टॉम ऑल्टर का जन्म मसूरी में हुआ था और उनकी परवरिश भी वहीं हुई. उन्होंने 1976 की धर्मेंद्र की फ़िल्म ‘चरस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
1977 में ऑल्टर ने नसीरुद्दीन शाह के साथ मिलकर मोल्टे प्रोडक्शन के नाम से एक थियेटर ग्रुप बनाया था. वह थियेटर में लगातार सक्रिय रहे हैं. उनकी खास फिल्मों की बात करें, तो इनमें परिंदा, शतरंज के खिलाड़ी और क्रांति जैसी फिल्में शामिल हैं. वह आखिरी बार सरगोशियां फिल्म में नजर आए थे. यह फिल्म इसी साल रिलीज हुई थी.