Headlines

पांचवा चरण -अब तक 27% मतदान ,कई जगह हिंसा की खबरें

नई दिल्ली 6 मई । लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की आज 7 राज्यों में 51 सीटों पर मतदान जारी है । सुबह 10:00 बजे तक बिहार में 21% मध्यप्रदेश में 28% झारखंड में 30% जम्मू कश्मीर में 7% उत्तर प्रदेश में 23% वोट पड़े हैं। 51 सीटों पर कुल 27% मतदान हुआ है । बिहार के छपरा और बंगाल के कुछ भागों में वोटिंग के दौरान हिंसा की भी खबरें आई हैं।

पांचवें चरण में राजनाथ सिंह सोनिया गांधी राहुल गांधी और स्मृति ईरानी से 674 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। उत्तर प्रदेश से 14 राजस्थान से 12 मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से 7 बिहार के पांच झारखंड के चार और जम्मू कश्मीर की 2 सीटें इसमें अनंतनाग भी शामिल है।

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में फिर से चुनाव कराने की मांग की है । पार्टी ने आरोप लगाया कि ममता चुनाव हार रहे हैं और यही कारण है कि वह गवरी का चुनाव जीतना चाहती हैं पार्टी के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा गया है।

उत्तर प्रदेश— 22.96 फीसदी
बिहार— 20.74 फीसदी
जम्मू कश्मीर— 06.09 फीसदी
मध्य प्रदेश— 29.71 फीसदी
राजस्थान— 29.39 फीसदी
पश्चिम बंगाल— 33.57 फीसदी
झारखंड— 29.49 फीसदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *