झाँसी। गौरी गौरव संस्था के तत्वाधान में एक होटल में अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता राजू की अध्यक्षता एवम इंजी. के डी गुप्ता के मुख्य आथित्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को स्वस्थ रहने के बेहतरीन उपाय बताए गए।
इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष मनमोहन खेड़ा ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति तनाव और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है । ऐसे में बहुत जरूरी है कि हम हंसी खुशी के वातावरण में रहते हुए जिंदगी को खुशहाल तरीके से जिए और स्वस्थ रहें।
उन्होंने कहा कि जिंदगी में योग और व्यायाम की कला व्यक्ति को स्वस्थ रखने में मदद करती है।
इंजीनियर के डी गुप्ता ने कहा कि हमें हर पल को हंसी खुशी के साथ जीना चाहिए। हर पल को जिंदादिली के साथ जियो।
अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि जिंदगी में सुख दुख आते जाते रहते हैं । हमें खुशी के समय ज्यादा प्रफुल्लित होने की जरूरत नहीं, तो दुख के समय गमगीन भी नहीं होना चाहिए। हम सदाबहार रहकर शारीरिक रूप से हमेशा फिट रह सकते हैं।
संरक्षक राम कुमार लोहिया ने कहा कि सफल वही है जो जिंदगी को हंसी खुशी के साथ जी रहा है।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष संजीव पहारिया, विकास गुप्ता सहारा, महेंद्र सेठ महेश कन कने, संजय गुप्ता क्रेसर रविंद्र रसिया, सुनील ,राजेंद्र पटवारी, रामजी गुप्ता राम कुमार गुप्ता, विकास सेजरिया ,अमित गुप्ता, अभिषेक डोंगरे शैलेंद्र लेंगरे आदि मौजूद रहे बाद में महामंत्री अमित सेठ ने सभी का आभार व्यक्त किया.
