कोंच (जालौन ) कोतवाली पुलिस ने नगर के प्रताप नगर मुहल्ले में मुखविर की सूचना पर मुकेश सोनी पुत्र गणेश सोनी निवासी प्रताप नगर के बाड़ा में छापा मारकर भूसे के ढेर में छिपाकर रखी यू0पी092 यू 7873 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है।
मोटरसाइकिल किसी मुमताज के नाम की बताई जा रही है , जो कुछ समय पहले चोरी हो गई थी। पुलिस ने एक युवक मनीष को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है ।