जालौन-दहेज उत्पीड़न में 3 लोगो के खिलाफ मामला, जानवर बांधने को लेकर विवाद, रिपोर्ट-नवीन कुशवाहा

दहेज उत्पीड़न में 3 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

जालौन। अतिरिक्त दहेज के रूप में मोटरसाइकिल न मिलने पर दहेज लोभी ससुरालवालों द्वारा विवाहिता को परेशान किया तथा मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 3 लोगों के खिलाफ
दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।
शाइना पुत्री लल्लू निवासी उकासा थाना आटा थाना ने एक शिकायती पत्र कोतवाली पुलिस को दिया है जिसमें शिकायत की थी कि उसका विवाह 3 वर्ष पूर्व शान मोहम्मद पुत्र मुश्ताक निवासी पमां के साथ हुआ था।विवाह के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा है किन्तु कुछ दिनों बाद पति के साथ मिलकर ससुर मुश्ताक सास
रुकसाना व नन्द रूकसार परेशान करने लगे तथा कहने लगे कि पिता के घर से एक मोटरसाइकिल लेकर आओ
तभी घर में रहने देगें नहीं तो घर से भगा देगें। जब ससुरालवालों की अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट की तथा घर से
निकाल दिया है। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मारपीट तथा दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।

दो पक्षो में जानवर बांधने को लेकर विवाद ,पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

जालौन। जानवर बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चले। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो पक्षो में जानवर बांधने को लेकर विवाद ,पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तांबा में जानवर बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। गाली, गलौज से शुरू हुआ विवाद लाठी, डंडों तक पहुंच गया। जिसमें एक पक्ष के सतेंद्र पचैरी व दूसरे पक्ष के कौशल किशोर घायल हो गए। विवाद के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। जहां एक पक्ष के सतेंद्र पचैरी ने कौशल किशोर व संदीप कुमार के खिलाफ मारपीट व गाली, गलौज की तहरीर दी। वहीं, दूसरे पक्ष के कौशल किशोर ने कालू,ओमनारायण इंद्रा के खिलाफ गाली, गलौज व मारपीट की तहरीर दी। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *