झाँसी। जेसीआई झांसी ग्रेटर के तत्वावधान में जेसी विजय अग्रवाल के सानिध्य में अध्यक्ष के के बजाज की अध्यक्षता में जेसी आस्था मानवता की सेवा ही जीवन का सर्वोत्तम कार्य है , को चरितार्थ कर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसके अंतर्गत जेसी विजय अग्रवाल,जेसी अजय मोदी,जेसी अमर बजाज,जेसी संदीप सुद्धा ,जेसी दिलीप दसानी,जेसी दीपक अग्रवाल,जेसी के.के.बजाज,राहुल मोदी कुणाल मोदी द्वारा रक्तदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक अजय मोदी ने बताया कि *रक्तदान करने से कोई नुकसान नही कई फायदे होते हैं* अतः ज्यादा से ज्यादा लोगों को मानवता की सेवा के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए।उक्त कार्यक्रम में नवीन लालवानी ,ममता दासानी,लोकेश बजाज,श्रेय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
अंत में आभार सचिव राकेश अग्रवाल ने किया।