कोंच (जालौन) जाको राखे साईया मार सके न कोय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताहरपुरा से स्कॉर्पियो न0 hr-17-6383 से महिला की डिलेबरी होने जा रही थी घटना दिन मंगलवार की सुबह 6:30 है तभी ताहरपुरा से कोंच सीएचसी लेकर आ रहे थे । ग्राम पनयारा – बरोदा के बीच स्कॉर्पियो गाड़ी का अचानक टायर फट गया और गाड़ी खाई में जाकर पलट गई ।
स्कॉर्पियो में सवार एक गर्भवती महिला संगीता पत्नी जितेंद्र व् 5 लोग अन्य सवार थे चीखपुकार मच गयी और गाडी में सवार 7 लोग सही सलामत बच गये और राहगीरो द्वारा गर्भवती महिला को सीएचसी लाया जहा उसको डिलेबरी के लिए भर्ती कराया गया।~