कोंच (जालौन)। स्थानीय खण्ड विकास कार्यालय में मंगलवार को उपायुक्त मनरेगा अबधेश दीक्षित ने ग्राम विकास अधिकारियों एवं तकनीकि सहायकों की बैठक लेते हुये उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में उपायुक्त मनरेगा ने कहा कि मनरेगा के कार्य सतत रूप से ग्राम पंचायतों में जारी रहने चाहिये और शीघ्र ही स्टीमेट तैयार कर उनकी फीडिंग करायें। वहीं उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि व्यक्तिगत
लाभार्थियों के कार्य रूकने नहीं चाहिये और ग्राम पंचायतों में स्थायी
गौशालाओं का निर्माण कर गौशालाओं में छाया, पानी व चारा की समुचित व्यवस्था की जाये। उपायुक्त मनरेगा ने साफ तौर पर कहा कि लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बैठक में एडीओ पंचायत नरेशचन्द्र दुवे, ग्राम विकास अधिकारी मनोज वर्मा, राजेश तिवारी, अभिषेक यादव, आकांक्षा, अनुज गुप्ता, मनिराम, मनोज गौतम, मुन्नालाल, निधि, बसीम सहित तकनीकि सहायक मौजूद रहे।