नई दिल्ली 1 अक्टूरः देश मे स्वच्छता का संदेश दे रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद ऐसी पहल करते हैं, जो दूसरो के लिये प्रेरण बने। कल उन्होने दशहरा पर्व पर रावण दहन के कार्यक्रम मे हाथ पोंछने के लिये दिये गये टिसू पेपर को फंेका नहीं बल्कि उसे अपनी जेब मे रख लिया।
दरअसल हुआ यूं कि नरेन्द्र मोदी ने जब भगवान स्वरूप बने राम व लक्ष्मण का तिलक किया, तो उभे हाथ पोंछने के लिये टिसू पेपर दिया गया। तिलक लगाने के बाद मोदी ने उक्त पेपर ने अपने हाथ पोंछे और पेपर को फंेकने के बजाय उसे अपनी जेब मे रख लिया।
मोदी जानते थे कि यदि उन्हांेने टिसू पेपर को फ़ेका तो इससे गंदगी फैलेगी। मोदी के पेपर को जेब मे रखते हुये कैमरे मे कैद कर लिया गया।
बाद में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। इसके बाद लेागगो ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि स्वच्छ भारत की दिशा मे प्रधानमंत्री की यह पहल सराहनीय है। हमे भी गंदगी रोकने के लिये मिलकर पहल करनी होगी।