नई दिल्ली 1 अक्टूबरः देश मे विरोध करने का तरीका भी अजब होता जा रहा है। ताजा मामला गुजरात से आया है। यहां दलित वर्ग के युवा अपनी मूंछ वाली तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल कर अपना विरोध का अंदाज बयां कर रहे हैं।
आरोप है कि राजधानी गांधीनगर मे मूंछ रखने को लेकर एक दलित युवक की पिटाई कर दी गयी। पीयूष नामक युवक का कहना है कि उसकी मूंछ रखने को लेकर पिटाई की गयी। दूसरे लोगो को उसकी मूछे पसंद नहीं थी।
उच्च जाति वर्ग के लोगो पर आरोप लगाया गया कि उन्हांेने पिटाई की। इसकी पुलिस से शिकायत भी की गयी।
इसके बाद से फेसबुक, टिवटर आदि सोशल मीडिया साइड पर कैंपेन चलाया गया, जिसमे युवा अपनी मूंछ वाली तस्वीरे शेयर कर रहे हैं।
गुजराती मे हो रहे इस टैग्स का मतलब है-जातिवाद के विरोध मे , पीयूष भाई के समर्थन मे और संविधान के समर्थन मे ।