झाँसी। ग्राम सिमराह वार्ड नम्बर 24 में सरकारी पाईप लाइन को दबंगों ने तोड़ डाला। इसके बाद कब्जा करते हुए अवैध तरीके से कनेक्शन कर लिया। जिसकी शिकायत लेकर स्थानीय क्षेत्रवासी कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां प्रदर्शन करते हुए न्याय की गुहार लगाई।
परेशान क्षेत्रवासियों ने बताया कि उक्त वार्ड में पानी की टंकी पर ट्यूबवैल से जो पाइप लाइन जाती है उस पर क्षेत्र के ही दबंगों ने तोड़ दिया। इसके बाद अवैध तरीके से कनेक्शन करके सारा पानी अपने हक में इस्तेमाल किया जाने लगा।
इससे गांव में रहने वाले ग्रामीणों में पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन्होंने झांसी जिलाधिकारी कार्यालय से न्याय की गुहार लगाई।