कोंच (जालौन)। नगर में चोरो का आतंक बाइक पर टंगा आभूषण का थैला सहित मोटर साईकिल अज्ञात चोर दिन-दहाड़े ले उड़े। वही पीड़ित कोतवाली पुलिस को प्रार्थनापत्र देते हुये ग्राम अखनीबा निवासी बाबूसिंह
गौर पुत्र दर्शन सिंह ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे वह अपनी
बाइक पर सवार होकर गाँव से कोंच आया और बस स्टेण्ड के समीप पप्पू माली की दुकान के बाहर उसने बाइक खड़ी कर दी और दुकान पर कुछ सामान देखने लगा।बाबू सिंह ने बताया कि बाइक पर टंगे थैले में रखा सोने का मंगलसूत्र,
कुण्डल ,कागजात सहित मोटर साइकिल अज्ञात चोर मौका पाकर उक्त मोटर साइकिल व् थैला चोरी कर ले गये। पीडि़त बाबू सिंह ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की । वहीं पुलिस जांच में जुटी हुयी है।