झांसी । व्यापारी अपहरणकांड का आरोपी अभी तक फरार चल रहा है। लगातार प्रयास के बाद जब वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया तो उसकी कुर्की हो गई, जिसका नोटिस शहर कोतवाली पुलिस ने चस्पा किया।
मालूम हो कि चर्चित व्यापारी राजू कमरया के अपहरण कांड का आरोपी पुलिस की पकड़कर से लगातार दूर चल रहा है। हालांकि पुलिस कई आरोपियों को पकड़कर जेल भेज चुकी है।
फरार चल रहा आरोपी जब पुलिस की पकड़ में नहीं आया तो कुर्की की नोटिस जारी किया गया। जिसे शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के घर के बाहर चस्पा किया।