नई दिल्ली 28 मई। लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए आए हुए हैं । हालांकि सूत्रों से खबर आ रही है कि कुछ बड़े नेताओं की मुलाकात में उन्होंने 1 महीने का समय दिया है । राहुल ने कहा है कि आप इस दौरान मेरा विकल्प तलाश ले। में पार्टी अध्यक्ष पद पर नहीं रहना चाहता हूं । राहुल ने यह भी कहा कि अध्यक्ष पद के लिए प्रियंका गांधी को आगे ना लाएं।
राहुल गांधी ने कहा है कि मैं लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व करने को तैयार हूं। उन्होंने कहा है कि किसी अन्य भूमिका में भी मैं काम कर सकता हूं, पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करता रहूंगा, लेकिन अध्यक्ष नहीं रहूंगा।
राहुल गांधी को मनाने के लिए प्रियंका गांधी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेता उनके निवास पर पहुंचे अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है कांग्रेस पार्टी में मची हलचल पर पूरे देश की निगाहें हैं।