जालौन। ब्लाॅक कार्यालय में तैनात सचिव की बाइक अज्ञात चोर ले गये।
सचिव ने बाइक चोरी की सूचना कोतवाली पुलिस को
दी। ब्लाॅक कार्यालय में तैनात सचिव पवन सोनी मंगलवार को ब्लाॅक कार्यालय आए थे। वह कार्यालय के बाहर बाइक
खड़ी कर ब्लाक के अंदर चले गए। जब वह बापिस बाहर आये तो मोटर साईकिल गायब थी। काफी खोजबीन करने के बावजूद भी कहीं पता नहीं चल स्का। पीड़ित सचिव ने अज्ञात चोर के के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी।