कुठौन्द(जालौन)- कुठौन्द थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर बुजुर्ग उस समय कोहराम मच गया जब फौजी सहित 2 लोगो की मौत हो गयी ।
विदित हो की अशोक सिंह सेंगर के बेटे रामराजा की बारात ग्राम कुरैठे गुरसरांय जिला झांसी गयी थी शादी का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से गेस्ट हाउस गुरसरांय से में था तभी टीका करवाने व् भोजन करने के बाद अपने चार पहिया बाहन से शेख पुर बुजुर्ग के लिए वापस लौट रहे थे तभी आस्था के पास गाड़ी का सन्तुलन बिगड़ने पर कार खन्दक में गिर गयी कार में बैठे तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन घायल हो गए
मृतको में भूपेंद्र सिंह सेंगर 34 वर्ष पुत्र चित्तपाल सिंह सेंगर बी एस एफ जवान जो अभी छुट्टी लेकर शादी में आया था
पिंटू सिंह सेंगर 28 वर्ष पुत्र लालू सिंह सेंगर ,
राजन सिंह सेंगर30 वर्ष पुत्र राजू सिंह सेंगर निवासी गढ शेखपुर की मौके पर मौत हो गई जबकि
कोमल सिंह 30 वर्ष पुत्र रजपाल सिंह सेंगर निवासीगण शेखपुर बुजुर्ग
और वही इनके साथ रिश्तेदार जितेंद सिंह और पवन भी साथ थे थाना ककरबई के गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका इलाज झांसी में चल रहा है घटना की सूचना मिलते ही शेखपुर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी।
इस घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।