कोंच-सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कोंच में उपजिलाधिकारी व् क्षेत्राधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
समाधान दिवस में फरियादियो ने अपनी -अपनी शिकायत दर्ज कराई गयी ।शिकायतों का अधिकारियो द्वारा मौक़े पर निस्तारण भी किया गया। वही समाधान में आये तहसीलदार , पूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी,सीडीपीओ बंदना वर्मा,वन रेंजर अंगद सिंह,एसओ कैलिया ,ए बीएसए अजीत यादव ,नगर पालिका ईओ बुद्धि प्रकाश,जल संस्थान जेई प्रशांत त्रिपाठी,कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डन वन्दना वर्मा,मंडी निरीक्षक रवि कुमार,सचिव पवन तिवारी,योगेंद्र पटेल उपनिरीक्षक एट,नरेशचंद दुवे आदि उपस्थित रहे।वही उपजिलाधिकारी ने ईद को लेकर कड़े निर्देश दिए की सूअर को पकड़बा कर बाड़े में बंद करे और जानवर रास्ते में न बांधे ,उनको रास्ते में से हटा ले अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी।