झाँसी। जेसीआई झांसी ग्रेटर के तत्वावधान में अध्यक्ष के के बजाज एवं जे जे अध्यक्ष प्रानन दासानी की अध्यक्षता एवं चार्टर अध्यक्ष जेसी विजय अग्रवाल के सानिध्य मे आज विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के बीचोबीच स्थित मंदिर के बाहर अशोका और नीम जैसे कुछ पेड़ लगाए गए एवं वहां पर पास ही के निवासी रामदयाल जी को इन पेड़ों की देखभाल एवं पानी देने का कार्य सौंपा गया।
साथ ही जे जे वीक इंद्रधनुष के तहत पांचवे दिन एम्पोवेरिंग युथ दिवस* पर सरस्वती इंटर कॉलेज की छात्राओं के लिए मैनेज माइंड मैनेज टाइम विषय पर जोन ट्रेनर डॉ ममता दासानी द्वारा ट्रेनिंग आयोजित कराई गई जिसका सभी छात्रों ने लाभ उठाया ।उक्त ट्रेनिंग की स्कूल की प्रधानाध्यापिका एवं शिक्षिकाओं ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
उक्त कार्यक्रम में जेसीलिट करन ,तनिष्का,तनिष्क, दिव्यांश,जेसीरिट नीतू पटवा ,रश्मि श्रीवास्तव, डॉ माला अग्रवाल, कल्पना मोदी,नवीन लालवानी,जेसी विजय अग्रवाल, , अजय मोदी, अमर बजाज,दिलीप दासानी,राकेश श्रीवास्तव,लोकेश बजाजआदि उपस्थित रहे। सचिव राकेश अग्रवाल एवं जे जे सचिव जय पमनानी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।