कोंच-मुस्लिम भाइयो ने हंसी खुशी के साथ मनाई ईद उल फितर,रिपोर्ट-नवीन कुशवाहा

कोंच (जालौन)। पाक रमजान माह की समाप्ति के बाद मुस्लिम धर्म के प्रमुख पर्व में शामिल ईद उल फितर पर्व बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
और मुस्लिम धर्म के लोगों ने ईदगाह स्थित मस्जिद सहित नगर में स्थित अन्य मस्जिदों में पहुंचकर प्रात: 8 बजे नमाज अदा करते हुये मुल्क की सलामती के लिये अल्लाह से दुआ मांगी। ईदगाह पर हाफिज सलीम सहाब ने हजारों
लोगों को नमाज अदा करायी। नमाज के उपरान्त मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं सहित आपस में गले
मिलकर ईद की एक दूसरे को मुबारकबाद दी। नगर पालिका परिषद द्वारा ईदगाह मैदान में लगवाये गये पंडाल में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल,एसडीएम गुलाब सिंह ,सीओ शीशराम सिंह, ,सपा नेता शिवराम कुशवाहा पूर्व विधायक,हरिशचन्द्र तिवारी ,जितेन्द्र राय,रामशरण कुशवाहा एड0,मुन्ना महाते,ताहिर कुरैशी,हिलाल अहमद,अनिल पटैरिया,कांग्रेस अध्यक्ष
प्रभूदयाल गौतम ,बारसंघ अध्यक्ष नवल जाटव,पूर्व अध्यक्ष संतलाल अग्रवाल ,धीरेन्द्र यादव,रघुवीर कुशवाहा,सभासद मुहम्मद जाहिद ,अमित यादव ,महावीर
यादव ,सकील मकरानी ,मनोज गुप्ता आदि ने उपस्थित रहकर ईद की मुबारकबाद दी।
काजी बसीरउददीन ,मल्लू शाह ,सौकत अली ,हाजी नसरूल्ला,मुहम्मद अहमद,अहमद खां कडू मामा,इकरार सिददीकी,तौफीक अंसारी,रियाज अहमद,मुस्ताक अहमद ,राजा
पठान ,मुन्नन आदि ने गले मिलकर ईद की बधाई दी। वहीं चंदे के रूप में कुल 29 हजार 4 सौ रूपये प्राप्त होने की घोषणा की गयी। वहीं पर्व के मौके पर ईदगाह सहित नगर की सभी मस्जिदों में सीओ के निर्देशन व कोतवाल एलएन
त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रभारी कानून व्यवस्था दिनेशचन्द्र ,बरिष्ठ
उपनिरीक्षक दिलीप वर्मा स्थानीय पुलिस व 33 वाहिनी फोर्स झांसी से आये सिपाही पूरे समय मुस्तैद रहे। नगर पालिका द्वारा ईदगाह मैदान सहित अन्य मस्जिदों में व्यापक रूप से साफ-सफाई कर चूने आदि का छिडकाव किया गया और
ईओ बुद्वी प्रकाश,सफाई निरीक्षक अभय सिंह की देखरेख में पालिकाकर्मी व्यवस्थाओं में जुटे रहे। वही नदीगांव क्षेत्र में भी ईद की नमाज अदा शांति पूर्वक करके लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। इस मौके पर थानाध्यक्ष अशोक वर्मा,उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह,शांशक वाजपेयी,लक्ष्मीप्रसाद आदि रहे। मुस्लिम समुदाय के लोगों में हाफिज फहीम,रफीक,हसन मुहम्मद,,लियाकत,साबिर,पप्पन ,सलीम,बाबू अली,शरीफ,मुन्ना,डा0 एसके,पीएलबी जगपाल सिंह यादव,माहन लाल,रामेश्वर शर्मा कानूनगों सहित आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *